किशनगंज : डीएम के निर्देश पर सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आहूत
सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की नीलाम पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे

किशनगंज, 09 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुसार सिंगला के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक सोमवार अपर समाहर्त्ता के द्वारा आहूत की गई। नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवंटित सर्टिफिकेट (नीलाम पत्र) केस में वसूली/निष्पादन की समीक्षा की गई। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की नीलाम पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे।विशेष अभियान के माध्यम से भी रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करने का निर्देश हुआ तथा सभी अधियाची पदाधिकारी, बैंकर्स को अपने नीलाम पत्र पदाधिकारियों के कार्यालय में जाकर प्रत्येक सप्ताह निश्चित रूप से रजिस्टर x एवम ix का मिलान कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, बड़े बकायदारो की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता अभिनय भास्कर, श्वेतांक लाल, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे