नए सीओ के रूप में विवेक कुमार मिश्र ने पदभार ग्रहण किया..

निवर्तमान सीओ को दी भावभीनी विदाई
विभागीय कार्यो को पारदर्शितापूर्ण धरातल पर उतरना ही पहली प्राथमिकता होगी-सीओ
अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी अंचल में गुरुवार को 44 वां अंचलाधिकारी के रूप में विवेक कुमार मिश्र ने पदभार ग्रहण किया।यह पदभार उन्होंने तत्कालीन सीओ विजय कुमार गुप्ता से लिया।पदभार ग्रहण करते ही नव पदस्थापित सीओ श्री मिश्र ने अंचल कार्यालय, नजारत, व आरटीपीएस कार्यालय का जायजा लिए।इस के बाद उन्होंने सभी अंचल कर्मियों के साथ वार्ता कर कार्यो की जानकारी ली।इस क्रम में उन्होंने अंचल कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने मीडिया से बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अंचल संबंधी कार्य दाखिल खारिज, राजस्व वसूली, नामांतरण, जाती, निवासी व अन्य कार्यों को पूरी पर्दाशतापूर्ण धरातल पर उतरना उनकी पहली प्रथमिकता होगी। गौर तलब हो कि तत्कालीन सीओ विजय कुमार गुप्ता का ट्रांसफर बांका जिला के बौसी अंचल मैं हुआ है।इस अवसर पर तत्कालीन सीओ विजय कुमार गुप्ता, सीआईए शंकर राम, प्रफुल कुमार, प्रधान सहायक नंद मोहन, अंचल नाजिर ललन कुमार, नारायण मंडल, जामिलूर रहमान, हफ़ूज़र रहमान, अजय कुमार आदि मौजूद थे।वही दूसरी ओर प्रखंड के सभागार में विजय गुप्ता को भावभीनी विदाई दी गयी।इस अवसर पर वक्ताओं बीडीओ अविनाश ज़ह, थानेदार ओम प्रकाश, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया रागिब, पूर्व जिप सदस्य इमरान अज़ीम, प्रधान सहायक नंद मोहन ने निवर्तमान सीओ विजय गुप्ता के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें माला पहना कर भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।वही नए पदस्थापित सीओ विवेक कुमार मिश्र का माला पहनाकर स्वागत किया।