राज्य

जमशेदपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा सह चुनाव कार्यक्रम संपन्न।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, आज प्रातः 10:00 बजे से सभी CLIA के बीच ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतवर्ष के सुपर प्लेटटिनम ब्रिगेड के श्री अक्षय कुमार राउतराय जी ने सभी जमशेदपुर के clia बंधुओ को मार्गदर्शन दिया और मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सर एवम विपणन प्रबंधक सर , प्रबंधक Clia भी उपस्थित रहें और सभी CLIA को मार्गदर्शन दिया*

द्वितीय पाली में आम सभा के साथ चुनाव की प्रक्रिया हुई । जिसमें जमशेदपुर मंडल के नव निर्वाचित ट्रेन दा ट्रेनर के चेयरमैन सदानंद मैती , अध्यक्ष धीरेंद कुमार सिंह , उपाअध्यक्ष मुकेश कुमार , बबरू वरण प्रधान , सचिव शक्ति पोदो राउत, ज्वाइंट सेक्रेटरी जय प्रकाश शर्मा, संजय कुमार शुक्ला , कोषाअध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता को बनाया गया । आज के कार्यक्रम में सफल संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किए , स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दिया । ट्रेन दा ट्रेनर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अक्षय कुमार राउतराय जी को पूरे जमशेदपुर मंडल की ओर से विजय सिन्हा और धर्मेंद्र कुमार ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ में करुणाकर स्वाइन और कृष्णा मुरारी सिंह को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत मे जमशेदपुर मंडल के सभी clia को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!