हिंदू के हितों की रक्षा के लिए सैकड़ों युवाओं ने लिया संकल्प

गुड्डू कुमार सिंह –आरा।तरारी प्रखंड के बिहटा पंचायत के बिहटा गांव के माॅ काली मंदिर के प्रांगण में हिंदू जागरण मंच का बैठक आहूत की गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिंदू हित रक्षार्थ संकल्प लिया। हिंदू जागरण मंच के प्रखंड संयोजक राजा प्रताप सिंह, प्रखंड सह संयोजक धीरज सिंह ,अमन सिह , शुभम तिवारी ,मिडिया प्रभारी अनिश कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में बढ़ते हुए अराजकता, लव जेहाद, हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाली सरकार में गद्दीदारों की चुप्पी पर आक्रोश है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोग को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ,जो हिंदू हितों को दरकिनार कर ओछी राजनित कर रहे हैं। बैठक में समाजसेवी शिवम सिंह बन्टी,आदित्या प्रताप सिंह उर्फ डीग्री, राजा सिंह, दिपक सिंह, दिपु सिंह, अंशु कुमार सिंह,पिन्टु सिंह,अमित सिंह, अकाश सिंह, कृष्णा सिंह, दिव्यांशु सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।