देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
स्टेज शो में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन पहुंच गई थीं श्रेया…
हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली के मेडम तुसाद स्टूडियो में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाया जाएगा।बता दें,12 मार्च,1984 को पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव ब्रह्मपुर में उनका जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था।उनके पिता का नाम विश्वजीत घोषाल है,जो भारत के परमाणु ऊर्जा निगम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।इनकी मां शर्मिष्ठा हाउसवाइफ हैं।श्रेया के एक भाई भी हैं सौम्यदीप।ज्यादातर मौकों पर श्रेया को सिंपल और सोबर लुक में देखा गया है।लेकिन 2012 में हुए एक स्टेज शो के दौरान उन्होंने अपने फैशन सेंस से फैन्स को चौंका दिया था।स्टेज पर परफॉर्मेंस देते वक्त श्रेया ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप में दिखी थीं।उन्होंने अंडरगार्मेंट्स तक नहीं पहने थे,इसी वजह से उनका यह लुक क्रिटिसाइज किया गया था।श्रेया अपने स्कूल के दिनों में संगीत में खास दिलचस्पी रखती थीं।श्रेया की मां उनकी गुरू हैं,उन्होंने ही श्रेया को म्यूजिक का पहला अर्थ समझाया।श्रेया की मां घर में बंगाली गाने गाया करती थीं,जिसे श्रेया सुनकर उसका रियाज करती थीं।संगीत में श्रेया का झुकाव देख उनके माता-पिता ने उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम दिलाने का निश्चय किया।छोटी सी ही उम्र में श्रेया ने एक म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा मा पा जीता