देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्टेज शो में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन पहुंच गई थीं श्रेया…

हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली के मेडम तुसाद स्टूडियो में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाया जाएगा।बता दें,12 मार्च,1984 को पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव ब्रह्मपुर में उनका जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था।उनके पिता का नाम विश्वजीत घोषाल है,जो भारत के परमाणु ऊर्जा निगम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।इनकी मां शर्मिष्ठा हाउसवाइफ हैं।श्रेया के एक भाई भी हैं सौम्यदीप।ज्यादातर मौकों पर श्रेया को सिंपल और सोबर लुक में देखा गया है।लेकिन 2012 में हुए एक स्टेज शो के दौरान उन्होंने अपने फैशन सेंस से फैन्स को चौंका दिया था।स्टेज पर परफॉर्मेंस देते वक्त श्रेया ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप में दिखी थीं।उन्होंने अंडरगार्मेंट्स तक नहीं पहने थे,इसी वजह से उनका यह लुक क्रिटिसाइज किया गया था।श्रेया अपने स्कूल के दिनों में संगीत में खास दिलचस्पी रखती थीं।श्रेया की मां उनकी गुरू हैं,उन्होंने ही श्रेया को म्यूजिक का पहला अर्थ समझाया।श्रेया की मां घर में बंगाली गाने गाया करती थीं,जिसे श्रेया सुनकर उसका रियाज करती थीं।संगीत में श्रेया का झुकाव देख उनके माता-पिता ने उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम दिलाने का निश्चय किया।छोटी सी ही उम्र में श्रेया ने एक म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा मा पा जीता

था।उस समय उस शो को सोनू निगम और कल्याणजी जज कर रहे थे।उन्होंने ही श्रेया के माता-पिता को मुंबई आने के लिए राजी किया।इसके बाद श्रेया ने 18 महीनों तक कल्याणजी के म्यूजिक सीखा और साथ ही क्लासिकल म्यूजिक ट्रेनिंग भी जारी रखी।श्रेया को म्यूजिल इंडस्ट्री की दुनिया में लाने का श्रेय फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को जाता है।उन्होंने भंसाली का ध्यान तब अपनी ओर खींचा जब उन्होंने सा रे गा मा पा में दूसरी बार पार्टिसिपेट किया।उनकी आवाज से इम्प्रैस होकर साल 2000 में भंसाली ने अपनी फिल्म देवदास में लीड किरदार पारो की आवाज के लिए श्रेया को मौका दिया।फिल्म में श्रेया ने इस्माइल दरबार के संगीत

निर्देशन में पांच गाने गाए।दुनियाभर के फिल्मी दर्शकों ने घोषाल का गाना सुना और काफी प्रशंसा की।श्रेया ऐसी मीठी आवाज की धनी हैं,जिसने कम उम्र में ही सफलता का वो मुकाम हासिल कर लिया है,जिसे पाने में कई गायकों की पूरी उम्र भी कम पड़ जाती है।राजस्थान के छोटे से कस्बे में पली-बढ़ी इस गायिका ने रोमांटिक और संजीदा गीतों को अपनी आवाज देकर भारत के पॉपुलर सिंगर्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।लगभग हर भारतीय भाषा में गाए उनके अनमोल गीतों ने उन्हें पूरे हिंदुस्तान की ऑडियंस का मुरीद बना दिया है।वे हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, मराठी,तेलुगु, तमिल,बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी पार्श्व गायन करती हैं।

श्रेया को अब तक पांच फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।5 फरवरी, 2015 को श्रेया घोषाल ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी।यह सेरेमनी पूरी तरह प्राइवेट थी,जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।खुद श्रेया ने इसकी जानकारी 6 फरवरी को अपने फैन्स को दी थी।उन्होंने शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा था,कल रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मैंने अपने प्यार शिलादित्य से शादी कर ली है,नए जीवन के रोमांच को लेकर एक्साइटेड हूं।

रिपोर्ट-कोलकत्ता संवाददाता 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button