ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एनटीपीसी बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध नई दिल्ली, 30 अगस्त, 2021: एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों के द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित समयसूची के अनुसार एनटीपीसी बिहार राज्य को विद्युत की आपूर्ति देती रही है। 14 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोज़ाना औसतन 73 एमयू विद्युत की आपूर्ति दी है, जिसमें इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा शामिल है। पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून के महीनों में मांग अपने चरम पर रही। तदनुसार, कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान कुछ युनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन युनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी। इसके अलावा उड़ीसा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी युनिट में 1 सितम्बर 2021 से कमर्शियल संचालन की घोषणा की गई है और बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी।

त्रिलोकी नाथ प्रसादनई दिल्ली, 30 अगस्त, 2021: एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों के द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित समयसूची के अनुसार एनटीपीसी बिहार राज्य को विद्युत की आपूर्ति देती रही है। 14 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोज़ाना औसतन 73 एमयू विद्युत की आपूर्ति दी है, जिसमें इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा शामिल है।

पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून के महीनों में मांग अपने चरम पर रही। तदनुसार, कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान कुछ युनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन युनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी।
इसके अलावा उड़ीसा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी युनिट में 1 सितम्बर 2021 से कमर्शियल संचालन की घोषणा की गई है और बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button