पटना “श्रीमद् भागवत गीता”प्रवचन आनंदचिद , रहस्मय चराचारवंदित,परमपुरुशोत्तम सकछत भगवान श्रीकृष्ण की दिव्या वाणी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद यह अनन्त रहस्यों से पूर्ण है। परम दयामय भगवान श्री कृष्ण की कृपा से ही किसी अंश में इसका रहस्य समझ में आ सकता है। जो भक्त अपनी आस्था प्रगट करता है,उसे ब्रह्म की प्राप्ति होता है। ये उदगार वृंदावन से पधारे सरल दयालु जी महाराज ने चौथे दिन कंकरबाग कॉलोनी टेम्पो स्टैंड स्थित राजा उत्सव हॉल में प्रवचन देते कही।दयालु जी महाराज ने कहा जिनके बार बार याद करने करने से पापो का नाश होता है,वही हरि है।आज के झांकी में बाल कृष्ण की मन मोहक जन्मदिन दिखाई गई।आज के प्रवचन के समापन होने पर कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने आकर भक्त माता बहनों का आयोजन हेतु बधाई दिया । समाज सेविका ममता साहू,मुकेश साह ने सक्रिय योगदान के लिए विश्वमोहन चौधरी सन्त, गोलू,कंचन ,संवाद दाता आकाश कुमार, उपेंद्र बाबू,सजनी कुमारी,किरण जायसवाल आदि को सम्मानित किया गया।दिनाक 27 फरबरी से प्रवचन से 4 बजे से होगा।