अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के घासपट्टी से एक महिला से 54 हजार रूपए की हुई छिनतई..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के घासपट्टी से एक महिला से 54 हजार रूपए छिनतई का मामला सामने आया है।महिला ने बताया की मुथूट फाइनेंस से जेवर गिरवी रख कर उसने पैसे छुड़ाए थे।पीड़ित महिला नुर जबी पति आलबुद्दिन कोचाधामन के कजलामनी गांव के नजदीक की रहने वाली है।महिला ने बताया की दो अज्ञात बच्चियों द्वारा प्लास्टिक का झोला काट कर रुपए की चोरी की गई तब महिला कुछ खरीददारी कर रही थी।घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस में मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।घटना सीसीटीवी में कैद।मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button