गडहनी : मानव सृंखला में छात्र व आंगनवाड़ी सेविका दिखे..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रंखड अंतर्गत गडहनी सीडीपीओ कार्यालय के समीप मानव सृंखला में कस्तूरबा विधालय व हिन्दी उत्क्रमित मध्य विधालय गढ के बच्चे हाथ में हाथ जुडाये आंगनवाड़ी सेविका व पीएचसी प्रभारी व सीडीपीओ व राजनितिक एंवम सामाजिक गडहनी पथार रोड पर नजर आए।हाथ में हाथ जुडाये सैकडों बच्चे के साथ खड़े दिखे।तथा प्रंखड क्षेत्र से आयी आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका व जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद की नेतृत्त्व में किया गया।संचालक आंगनवाड़ी सेविका अध्यक्ष सीमा तिवारी इस मानव सृंखला में पीएचसी प्रभारी डाक्टर रीता शर्मा, कस्तुरबा विधालय के प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी, हिन्दी उत्क्रमित मध्य विधालय गढ प्रधानाध्यापिका कुसुम कुमारी, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, राजद प्रंखड अध्यक्ष देंवेद्र सिंह, शिक्षक अरबिंद कुमार मिश्र, सरवजीत कुमार, सकील अंसारी, उप प्रमुख पति मोहम्मद असलम, मोहम्मद अमजद हुसैन, शम्भु प्रसाद, अजय कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार मिश्र, अनिल कुमार, डाक्टर ब्रजेश कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार, राजू वारसी, जूही कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।