ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट कल से..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन का भार स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज को सौंपा है।टूर्नामेंट 13 व 14 सितम्बर को आयोजित होगा।इसके लिए मारवाड़ी कॉलेज में तैयारी शुरू हो चुकी है।टूर्नामेंट में पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग सिंगल और डबल कोटि में मैच कराए जाएंगे।इसके साथ ही मिक्स्ड डबल मैच भी कराया जाएगा।प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने बताया कि टूर्नामेंट के बाद 14 सितम्बर को ही पारितोषिक वितरण किए जाएंगे।इसके साथ ही विवि टेबल टेनिस टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रिंसिपल की अध्यक्षता में खेल प्रेमी शिक्षकों की पाँच सदस्यीय चयन समिति का गठन कर दिया गया है।चयन समिति में प्रो. के.डी. पोद्दार, डॉ. सजल प्रसाद, प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. देबाशीष डांगर व प्रभारी पीटीआई आर के गुंजन शामिल हैं।प्रभारी पीटीआई आर.के. गुंजन ने बताया कि विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों से टीम भेजने का अनुरोध किया गया है।बुधवार तक डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एव केबी झा कॉलेज (सभी कटिहार जिला) ने टूर्नामेंट में भागीदारी की सहमति दे दी है।दूसरे कॉलेजों से आने वाली टीम के खिलाड़ियों के लिए निर्देशानुसार यहाँ केवल आवासन की व्यवस्था करायी जा रही है।

खेलने के इच्छुक विद्यार्थी नाम लिखाएं:

पूर्णिया विवि ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, हैंडबॉल व हॉकी खेलों के लिए भी अन्तर महाविद्यालय टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी कर दिया है।सभी खेलों के लिए विभिन्न कॉलेजो को आयोजन स्थल बनाया गया है और सितम्बर-अक्टूबर माह में ही सारे खेल सम्पन्न होंगे।इन सभी खेलों में भाग लेने के इच्छुक छात्र व छात्राएं यथाशीघ्र अपना नाम प्रभारी पीटीआई के पास लिखा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!