नालन्दा : छात्र के बैग मे लोडेड कट्टा मिलने पर सनसनी..

नालन्दा/गुड्डू कुमार (भोजपुर ब्यूरो) बिहार के नालन्दा से जहा सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के नौवीं क्लास के छात्र के बैग से लोडेड कट्टा मिलने पर स्कूल में हड़कंप मच गया है।तथा छात्र को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।नालन्दा के बिहार थाना क्षेत्र कागजी मोहल्ले स्थित स्कूल की है।वही पुलिस छात्र को गिरफ्तार कर पूछताछ मे लगी हुई है।आखिर छात्र लोडेड कट्टा बैग में क्यों रखा था या किसी ने दिया था तो क्यों दिया था।बतादे कि नव कल्लास के छात्र को कट्टा की क्या जरूरत है।पुलिस इस मामलें की पुरी जांच पड़ताल में जुट गई।और छात्र को बैग में कट्टा मिलने पर इलाके में सनसनी मची हुई है।पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।वहीं लोगों ने स्कूल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिख रहे हैं।