मो एजाज अली मुन्ना पूर्व बीस सूत्री सदस्य कोंग्रेसी नेता सह मंत्री भारत जोड़ो यात्रा ने कहा हैं की नवादा नया और पुराना पूल गत दस वर्षो से लाइट की ब्यबस्था अब तक नहीं की गयी अनेको बार जिला पदाधिकारी से मांग करते रहे एवं नवादा जिला मे नो एंट्री का मांग शामिल हैं।…

रजनीशकांत झा/ रात्रि 8 बजे नो एंट्री सम्पात होने के बाद दो दिन लगातार बिजय बाजार चौक से संत जोसफ तक बालू भरा ट्रक जाम मे फस गया जिसे पूल पर अनेको ट्रक एक घंटा से ऊपर तक खड़ा रहा गया जिससे पूल क़ो झती होने के कगार पर पहुँच गया जो पूल बीस वर्ष चलेगा वो एक से दो वर्ष मे ध्वस्ट हो जायेगा नवादा शहर बिजय बाजार से शुरू होता और पुरानी पूल से सम्पत हो जाता हैं इसी मे लोग पर्व के मौके पर अपने अपने बच्चे क़ो पर्व का समाग्री खरीदने मे काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं कारण सबसे बड़ी ये हैं नवादा मे नो एंट्री का समय रात 8 बजे के बजह रात 10 बजे कर दिया जाय सुबह 6 बजे समाप्त कर दिया जाय जिससे सुबह मे मेन रोड पर फल बेचने वाले का खरीद बिक्री का कारोबार बिच रोड पर गाड़ी खड़ा माल लोड किया जाता हैं स्कूलों बच्चों के आने जाने मे जाम का सामना करना पड़ता हैं माननीय डीएम साहेब sp साहेब से मांग करते हैं नो एंट्री का समस्या का समाधान करे और गस्ती पुलिस गाड़ी की ब्यबस्था की जाय और पुराने एवं नया पूल पर लाइट की ब्यबस्था की जाय