विकास विभाग, बिहार सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव में एन0डी0ए0 समर्थित जद यू0 प्रत्याशी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार ।
मनीष कुमार कमलिया/ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आज दिल्ली विधान सभा के चुनाव में बुराड़ी विधान सभा क्षेत्र से एन0डी0ए0 समर्थित जनता दल(यू0) के उम्मीदवार श्री शैलेन्द्र कुमार के पक्ष में बुराड़ी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कादिर बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता खण्ड प्रमुख कादिर बिहार के धनिक लाल प्रधान ने किया। माननीय मंत्री महोदय ने महल्ले् के वासियों से अपील किया गया कि इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनानी है और दिल्ली प्रदेश के महल्लों में पेयजल संकट, सुविधा आभाव, समस्यों की अनदेखी का समाधान के लिए श्री शैलेन्द्र कुमार को तीर के निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाना है ।
केजरीवाल ने 12 वर्षो में लूट के संस्कृंति को जन्म दिया सिर्फ लोगों को ठगने तथा समस्याओं का अम्बार खड़ा कर दिया है ।
ग्राम कादिर बिहार के लोगों को शुद्व पानी भी पीने को नहीं मिलता है तथा रोजगार एवं नौकरी का तो दूर-दूर तक वास्ता नहीं है, खासकर महिलाएं की कोई रोजगार नहीं दिया, देश के राजधानी के इस क्षेत्र में सड़के भी बहुत ही जर्जर अवस्था में है। इस बार दिल्लीं में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है ।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी काम और उनकी सोच सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ सरकार बनायेगी । दिल्ली विधान सभा में जद यू0 के उम्मीदवार को एन0डी0ए0 का भरपुर समर्थन मिल रहा है । एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर भावी एवं जुझारू उम्मीदवार श्री शैलेन्द्र् कुमार जी के लिए तीर निशान पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं ।
श्री कुमार यहॉं के लोगों से अपील की है कि श्री शैलेन्द्र कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए तीर का बटन दबाये और भारी मतों से विजयी बनावें और नरेन्द्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री तथा श्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी सरकार दिल्ली में बनाने की अपील की है ।
इस अवसर पर मृत्युंजय झा, मनोज मिश्रा, समीर त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, बद्री गुप्ता, सुनो मण्डल, घनश्या्म पंडित, प्रो0 जयराम यादव, पंकज पटेल, सुमित कुमार सिंह, अरुण वर्मा, अरुण सहनी, नवीन आर्या, संतोष कुशवाहा, राजीव रंजन पटेल, प्रकाश ठाकुर, प्रतिभा पटेल, विनय सिंह तोमर, माननीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह जी, माननीय पंकज मिश्रा के साथ-साथ भाजपा, जद यू0, लोजपा सहित एन0डी0ए0 समर्थित नेतागण मौजूद रहे ।