Ranchi University पीएचडी (PHD) प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 2218 छात्र छात्राएं
आरयू (RU) अंतर्गत तीन विभिन्न सेंटर्स पर बेहद शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित की गई, कहीं से कोई अप्रिय घटना या निष्कासन की सूचना नहीं है
रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। बताया गया कि कुल 2628 आवेदकों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें अंतिम दिन तक 2358 छात्र छात्राओं ने आनलाइन माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया और कुल 2218 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। आरयू अंतर्गत तीन विभिन्न सेंटर्स पर बेहद शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित की गई। कहीं से कोई अप्रिय घटना या निष्कासन की सूचना नहीं है। वहीं परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक मदद ली गई। उन्होंने बताया कि आरयू अंतर्गत मल्टीपरपस हाल, लीगल स्टडी एंड मास काम डिपार्टमेंट और बेसिक साइंस बिल्डिंग में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
22 विषयों की हुई परीक्षा :
बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 22 विभिन्न विषयों में छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिसमें एंथ्रोपालाजी 15, बंगाली 3, बाटनी 93, रसायन शास्त्र 33, कामर्स 25, इकोनामिक्स 55, अंग्रेजी 52, भूगोल 39, भूगर्भशास्त्र 19, हिंदी 69, इतिहास 58, गृह विज्ञान 43, गणित 8, दर्शनशास्त्र 18, फिजिक्स 7, पालिटिकल साइंस 7, मनोविज्ञान 21, संस्कृत 14, समाजशास्त्र 30, टीआरएल 1, उर्दू 7, जूलाजी के 16 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।