अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बारूण : जिला प्रशासन ने किया बालू घाटों का निरीक्षण, बारूण केशव मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर खुला पुलिस चेकपोस्ट..

औरंंगाबाद बारूण अवैध बालू खनन, परिवहन और नियमो के विरुद्ध बालू से सम्बंधित कार्य को रोकने के उद्देश्य से जिले में पहला चेक पोस्ट बारुण के केशव मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर बनाया गया है।जहां पर अवैध तरीके से होने वाले कार्यो के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जाएगा।मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एमभीआई उपेंद्र राव, अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय, एसआई नरेंद्र प्रसाद व दल बल के द्वारा संयुक्त छापामारी व निरीक्षण किया गया।जिस क्रम में एनीकट, देवी घाट व केशव बालू घाट का निरीक्षण किया।वही अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों के विरुद्ध भी छापामारी की लेकिन वे अधकारियों की सूचना पाते ही बालू माफिया फरार हो गए।खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि घाटों का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए गए है।वही चेक पोस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध तरीके से बालू खनन कर परिवहन, ओवरलोड बालू के साथ साथ अवैध शराब का परिवहन व अन्य जो अवैध तरीके से संचालित हो रहा है, उसे रोकने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के आदेशानुसार चेक पोस्ट बनाया गया है।जिस पर 24 घण्टे अधिकारी मौजूद रहेंगे।साथ मे पुलिस पदाधिकारी के साथ दल बल भी उपस्तिथ रहेंगे।जिन बालू लदे वाहनो से पानी टपकेगा वैसे वाहनो को पकड़ा जाएगा।ऐसे ही मामले में दो ट्रक को पकड़ा गया है।जिस पर सोन नदी से खनन किया हुआ बालू लदा हुआ है।जिसके विरुद्ध करवाई करते हुए बारुण के एनीकट बालूघाट से स्पस्टीकरण की मांग की गयी है।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!