पटना में एक मकान में दो युवक आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद=लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे परिवार को जान बचाने में कामयाब हो गए ۔۔मकान में आग लगी की घटना के बाद मकान के अंदर रह रहे कुल 17 लोगों में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं ۔۔पूरा मामला पटना के आलमगंज थाना इलाके के नरकट घाट शीश महल है जहां मोहम्मद असलम खान का मकान है पूरे परिवार के साथ मोहम्मद असलम खान सो रहे थे सुबह में आज 4:00 बजे के करीब दो युवक घर पर पहुंचते हैं मकान की रेकी करने के बाद दोनों युवक मकान मैं आग लगाकर भाग जाते हैं दो युवकों द्वारा मकान में आग लगाते हुए पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में करतूत कैद हो गई है ۔۔तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है दो युवक आग लगाकर भाग जाते हैं ۔۔स्थानीय लोगों के सहयोग से मकान के अंदर आगजनी में फंसे लोगों को छत के रास्ते स्थानीय लोग और पड़ोसी बचा रहे हैं ۔۔आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया है ۔۔मकान मालिक ने पूरी वारदात का एफ आई आर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ दर्ज करा दिया है ۔۔पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने जांच शुरू कर दी !!
बाइट۔۔۔ ۔मोहम्मद असलम खान मकान मालिक पटना सिटी नरकट घाट