ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डाकघर बारुण में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन..

औरंंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर बारुण में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाक निरीक्षक राजीव कुमार झा ने किया।इस दौरान डाकघर के परिसर में निरीक्षक और अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों के द्वारा सागवान, निम्बू, महुगनी, आम, अमरूद व अन्य पौधे डाकघर परिसर के चार दिवारी के किनारे किनारे पौधरोपण किया गया।निरीक्षक ने बताया कि पर्यावरण संतुलित रहे इसके लिए जिले के प्रत्येक डाकघरों के परिसर में पौधरोपण किया गया है।ये डाक विभाग के द्वारा ही चलाया जा रहा है।साथ ही कहा कि उनके विभाग का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुच कर पर्यावरण को लेकर जागरूक करने का उद्देश्य है।वर्तमान समय मे जो प्रकृति की मार झेलना पड़ रहा है, उसका कारण हमारे पर्यावरण से जुड़ा हुआ है।आसपास पेड़ पौधे रहेंगे तो हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे।मौके पर रविन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह (एसपीएम), रंजीत कुमार, विजेंद्र सिंह, अमन कुमार, संजय मंडल, अरुण सिंह, विजय सिंह, राजू कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, कृष्णा राम, अर्जुन कुमार, नीतीश कुमार, मुस्कान रानी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!