District Adminstration

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को किया गया सम्मानित।

खबर बेतिया से जिला ब्यूरो
रविरंजन मिश्रा की रिपोर्ट

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को किया गया सम्मानित।

जिलाधिकारी द्वारा कम सुनने वाले मतदाताओं को डिजिटल इअर हियरिंग एड भी किया गया प्रदान।

01 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा निर्वाचक सूची में सम्मिलित 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन मतदाताओं को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रति संदेश देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में सावित्री देवी, सुदामा देवी, मो0 आस महम्मद, राजेश्वर दत्त तिवारी, मुक्ति प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर कम सुनने वाले मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल इअर हियरिंग एड भी प्रदान किया गया। डिजिटल इअर हियरिंग एड पाकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने जिलाधिकारी को शुभाकामनाएं दी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को दीर्घायु होने एवं आगामी निर्वाचन में जाति, धर्म एवं अन्य सामुदायिक बंधनों से उपर उठकर राष्ट्रहित एवं समाज हित में न सिर्फ मतदान करने बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी सुयोग्य अभ्यर्थियों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु अनुरोध किया गया।

ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी संयुक्त राष्ट्र महासभा की भांति 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को 2022 से प्रति वर्ष एक अक्टूबर को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में भी बुजुर्ग एवं निःशक्त मतदाताओं को मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प आदि की व्यवस्था की जाती रही है। साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2020 से ऐसे 80 वर्ष से अधिक के मतदाता जो मतदान केन्द्रों तक जाने में असमर्थ हैं, उन्हें निर्वाचन कर्मियों द्वारा घर पर जाकर मतदान कराने की व्यवस्था की गयी है।

वर्तमान में पश्चिम चम्पारण जिला में कुल-2608690 मतदाता है। इसमें मतदाता सूची के अनुसार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की कुल संख्या-32673 है एवं सतायु मतदाताओं की संख्या 586 है, जिसका सत्यापन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कराया गया है। सत्यापन में कुल-24 सतायु मतदाता है।

इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेतिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button