District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: ग्यारह केंद्रों पर सिपाही भर्ती की अंतिम चरण की लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न

1,976 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 585 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की अंतिम चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। कुल 1,976 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 585 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चली। जिले में छह चरणों में आयोजित इस भर्ती परीक्षा का यह अंतिम चरण था। बारिश के बावजूद परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व ही केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं।

परीक्षा इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आर.के. साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों पर आयोजित की गई। कदाचारमुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहे।

एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था तथा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रही।

बारिश से बचने के लिए अभिभावक परीक्षा केंद्रों के पास शरण लिए हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button