ताजा खबर

जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष को सक्रिय एवं तत्पर रखने तथा सुचारू संचालन हेतु सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को कोई कठिनाई न हो।

उन्होंने नियंत्रण कक्ष की स्थिति एवं कर्मियों के आवंटित कार्यों का जायजा लिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान को गति प्रदान करने हेतु विशेष टीम का गठन करने तथा कार्य योजना बनाकर दायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 के रूप में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कार्य करती है। इसका दूरभाष संख्या0612-2219234/ 2219810/2219209 है। जिलाधिकारी ने इसे विस्तारित करते हुए दो हंटिंग लाइन की भी सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।

साथ ही अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल तथा कार्यालय कार्य हेतु कई अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ पुराना समाहरणालय का भ्रमण कर भवनों की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुधीर कुमार नजारत उप समाहर्ता श्री राजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!