किशनगंज : पुलिस सभागार भवन में सम्पन्न हुई वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया
नीलामी की प्रक्रिया के दौरान डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान व उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार मौजूद थे। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम तक चली।हालांकि वाहनों की बोली लगाए जाने की प्रक्रिया 3 बजे तक सम्पन्न हो गई
किशनगंज, 15 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार भवन में सोमवार को पुलिस के द्वारा जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। करीब 40 वाहनों की नीलामी की गई। हालांकि कितने का राजस्व प्राप्त हुआ यह आकलन किया जा रहा था। नीलामी की प्रक्रिया के दौरान डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान व उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार मौजूद थे। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम तक चली।हालांकि वाहनों की बोली लगाए जाने की प्रक्रिया 3 बजे तक सम्पन्न हो गई। इसके बाद कागजी प्रक्रिया निपटाने में थोड़ा समय लग गया। डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवायी गई है। इसके लिए पूर्व में ही आवेदन करवाया गया था। जिन लोगों ने आवेदन किया था।वे ही नीलामी की प्रक्रिया में शामिल हुए थे। हालांकि पुलिस सभागार भवन में आवेदनकर्ता के अलावे अन्य किसी का प्रवेश वर्जित था। किशनगंज जिले के अलावे दूसरे जिले के लोग भी नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस सभागार भवन के पास सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए थे। परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।