मैं हर परिस्थिति में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत रहती हूं – पुष्पा देवी

पड़वा – क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने पंडवा गांव में मंटू भूईया के पिता स्वर्गीय सुशिल भूईया के भोज कार्यक्रम शामिल होकर उनके चित्रो पर पुष्प अर्पित कर हाथ जोडकर भगवान से प्रार्थना कि कि भगवान इनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनो से मुलाकत कर यह ढांढस बंधवाया कि इस दुख कि घडी मे हम आपके साथ हैं। छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में तो मैं साथ हूं ही साथ ही जब कभी भी इन्हें हमसे कभी सहायता की आवश्यकता हो मैं निरंतर तैयार हूं और ना केवल इनके बल्कि अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में भी मैं दुख की घड़ी में भी सम्मिलित होती रही हूं । दुख बांटने से दुखित परिवार का दुख कुछ कम होता है । हर परिस्थिति में मैं अपने क्षेत्रीय जनता का सहयोग करने का प्रयास करती हूं ,शादी ब्याह में भी जाना, पूजा पंडालों में जाना यह शुरू से मेरा स्वभाव रहा है। इस क्षेत्र में खुशहाली आए इसके लिए जब जैसी आवश्यकता होती है मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करती हूं ।मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण व पड़वा मंडल के भाजपा महामंत्री भी उपस्थित थे।