ताजा खबर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे नदी के तट पर बन रहे रीवर फ्रंट का किया स्थल निरीक्षण, कार्यों को सराहा।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा तथा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल रहे मौजूद

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी के दोनों तट पर बन रहे रीवर फ्रंट का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल सहित कई नेता एवं वरीय अधिकारी मौजूद थे।

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट और सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के बीच सुगरवे नदी के दोनों तट पर चार-चार सौ मीटर लंबाई में रीवर फ्रंट का निर्माण और पक्का तट सुरक्षा कार्य कराया जा रहा है। पर्यटक इसके दोनों ओर सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें, इसके लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है। रीवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए यहां प्लांटेशन का भी प्रावधान किया गया है।

जल संसाधन विभाग की यह योजना जहां आसपास की सुंदरता बढ़ाएगी, वहीं क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके माध्यम से अररिया संग्राम में स्थित मिथिला हाट, सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं राजकीय विद्यालय जैसे सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों को सुगरवे नदी के कटाव से सुरक्षा मिलेगी, साथ ही मिथिला हाट के परिसर का विकास होगा।

प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे वीयर के स्काडा सिस्टम का किया स्थल निरीक्षण, गेट को खुद ऑपरेट करके देखा

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया और इसके गेट नंबर 5 को खुद ऑपरेट करके देखा। उन्होंने सुगरवे वीयर और इसकी संचालन प्रणाली की नियमित मॉनीटरिंग और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे वीयर का निर्माण वर्ष 2013 में कराया गया था। वर्ष 2022 में इसका आधुनिकीकरण कराया गया और इसके संचालन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली का प्रतिष्ठापन कराया गया। प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने स्काडा सिस्टम के कंट्रोल रूम और ऑपरेटर बिल्डिंग में जाकर एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया और वीयर के एक गेट को खुद ऑपरेट करके देखा।

उल्लेखनीय है कि सुगरवे वीयर से निःसृत बाईं एवं दाईं नहर प्रणालियों से मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापतगंज, सोहपुर, परसा, अररिया संग्राम, सिरखरिया, लवानी, खड़ौवा और रघुनंदनपुर ग्राम के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। स्थल निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) श्री एनके झा, अधीक्षण अभियंता (मॉनीटरिंग अंचल, पटना) श्री अनिल कुमार मंडल सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सकरी निरीक्षण भवन का किया निरीक्षण, शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिये निर्देश

 

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को मधुबनी जिले के सकरी प्रखंड में पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, सकरी अंतर्गत निर्माणाधीन विभागीय निरीक्षण भवन का स्थल निरीक्षण किया और शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिये।

जल संसाधन विभाग द्वारा सकरी निरीक्षण भवन की संरचना का निर्माण लगभग पूर्ण करा लिया गया है। इसका सौंदर्यीकऱण एवं अन्य कार्य जारी है। योजना के सभी कार्यों को फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

स्थल निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) श्री एनके झा, अधीक्षण अभियंता (मॉनीटरिंग अंचल, पटना) श्री अनिल कुमार मंडल सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button