राज्य

*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भूपभैरो, सीतामढ़ी में स्वच्छता शपथ, श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं गीतसंगीत कार्यक्रम का किया गया आयोजन *

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना(भूपभैरो, सीतामढ़ी):26 सितंबर, 2023 भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा आज सीतामढ़ी जिले के भूप भैरो स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम प्रताप यादव अमृत सरोवर के पास स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सबसे पहले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उसके बाद अपने सम्बोधन में नन्दलाल यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत चलायी जा रही जागरूकता अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का काम करेंगी । उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे।

वहीं, जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है. आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पूरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते है। इस मौके पर भरत महतो, जिला परिषद सदस्य, भूपभैरो पंचायत समिति सदस्य सुरेश ठाकुर, राम पदारथ राय, वार्ड सदस्य, इंदल गिरी, वार्ड सदस्य, नागेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य, नन्दलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता, लक्ष्य द ऐम के संचालक जितेंद्र कुमार, जोगी सिंह, विकास कुमार, एवं राजकीय माध्यमिक विधालय के छात्र-छात्राओं के साथ कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

बाद में उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ अमृत सरोवर घाट एवं उसके आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत भी प्रस्तुत किए।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button