‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में बिहार में संपूर्ण राज्य में आज होगा सघन श्रमदान
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के दौरान आज पूरे राज्य में हजारों स्थलों पर ‘एक दिन, एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ महा श्रमदान अभियान चलेगा। राज्य के सभी गांवों में इसके लिए जगह चिन्हित किये गये हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पिछले कई दिनों से जोरशोर से तैयारी चल रही है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा संपूर्ण स्वच्छता के लिए समाज में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस अभियान को गति देने के लिए दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के सभी जिलों में इस आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रह है। इस दौरान बिहार के सभी 8053 ग्राम पंचायतों में स्कूलों, अस्पतालों, पूजा पंडालों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है। इन जगहों पर ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से साफ-सफाई की जाएगी। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ ‘स्वच्छता रैली’ तथा ‘स्वच्छता शपथ’ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। ‘स्वच्छता रैली’ के माध्यम से समाज एवं समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा, वहीं ‘स्वच्छता शपथ’ में सभी प्रतिभागी एवं समुदाय को अपने घर और आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘शपथ’ दिलाई जाएगी।
लोकप्रिय हस्ती एवं प्रसिद्ध व्यक्ति होंगे शामिलः
बिहार में 25 सितंबर को जगह-जगह आयोजित होने वाले ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आस-पास के प्रतिष्ठित व्यक्ति, लोकप्रिय हस्तियां एवं सितारे भी शामिल होंगे। इसके लिए सभी संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों, सेलिब्रिटी तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रण-पत्र प्रेषित किया गया है।
‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम में सरकारी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल-कॉलेज के छात्र तथा स्थानीय समुदाय के लोग इस श्रमदान में सक्रिय भाग लेंगे। कार्यक्रम में पदाधिकारियों, कर्मियों एवं समुदाय की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यक्तियों, लोकप्रिय हस्तियों एवं सितारों के शामिल होने से समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह कार्यक्रम समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के साथ स्वच्छता कार्यों को सेवा के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रेरित करेगा।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के दौरान 23 से 30 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में लगातार ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर घर-घर से कचरा उठाव एवं साफ-सफाई में योगदान देने वाले स्वच्छताकर्मियों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके साथ ही इन स्वच्छताकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं, यथा- शौचालय, आवास, LPG गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, बीमा, राशन कार्ड, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
स्वच्छ एवं हरित त्योहार मनाने पर जोर
बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों को स्वच्छ एवं हरित तरीके से मनाये जाने पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है। नवरात्र पूजा पडालों, मंदिरों, मेला परिसरों को स्वच्छ, हरित एवं कचरा विहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मेला परिसरों एवं पूजा पंडालों में बैनर एवं होर्डिंग्स लगाये गये हैं। इन बैनरों के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, पूजा पंडालों एवं मेला परिसरों को स्वच्छ रखने तथा ‘हरित एवं कचरा विहीन उत्सव’ मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों एवं मेला परिसरों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का स्वच्छता से संबंधित संदेशों को गीतों एवं अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से प्रसारित किया जा रहा है।