अलग अलग मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार , शराब के साथ बाइक जब्त
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पूर्व के शराब के मामले फरार आरोपी डुमरिया गॉव निवासी फंतिगन राम को गिरफ्तार किया है वही दुसरी ओर 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार अलग अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।जिसमे पूर्व के मामले के फरार आरोपी डुमरिया गांव निवासी फतीगन राम को गिरफ्तार किया है वही दुसरी ओर गश्ति के दौरान पनपुरा गांव के पुल से तरारी गांव निवासी प्रभात कुमार को एक झोले में10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही दूसरी तरफ इमादपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महुआ शराब के साथ दोबाइक जब्त किया है जब्कि शराब कारोबारी बाईक छोड फरार हो गया। इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान धर्मपुरा गांव के समीप से 70 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त किया गया। जबकि शराब व्यवसायी पुलिस की गाडी देखते ही बाइक छोड़ फरार हो गया।