नीलांबर पीतांबर पुर के ठकुराई दिदरी गांव निवासी चंद्र प्रकाश तिवारी पिता विनोद तिवारी का मोबाइल बरकाकाना से डाल्टनगंज तक यात्रा करते हुए चोरी कर लिया गया वे बीडीएम पैसेंजर से उतरे तब पाया कि उनके पैकेट में मोबाइल नहीं है
थोड़ी देर मोबाइल न मिलने से परेशान रहने के बाद उनके मोबाइल से एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ट्रेन में बैठे हुए ही स्टेटस अपडेट किया गया जिसकी सूचना उन्हें उनके भाई ने फोन करके दी जिससे उनका पूरा शक उस व्यक्ति पर जा रहा है और फोन करने पर उस व्यक्ति ने वादा किया कि डाल्टनगंज के 6 मुहान चौक पर वह उन्हें 5:00 बजे मोबाइल लौटा देगा लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं आया तो उन्होंने रेलवे थाना डाल्टनगंज में इस बाबत सनहा दर्ज कराया है रेलवे प्रशासन द्वारा फोटो से शिनाख्त कर जल्द ही मोबाइल चोर को पकड़े जाने एवं मोबाइल वापस दिलाने का आश्वासन दिया गया है
श्री तिवारी ने निवेदन किया कि जो कोई भी उस संदिग्ध व्यक्ति को यदि कोई पहचानते हो तो उन्हें खबर करें मोबाइल मिलने पर उचित इनाम दिया जाएगा क्योंकि उस फोन में उनकी कंपनी से जुड़े अनेकों महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हैं जिन्हें न प्राप्त करने पर उनकी नौकरी भी जा सकती है और उस व्यक्ति से भी से यह आग्रह किया है कि वह उनका फोन वापस कर दे ताकि उनकी नौकरी बच सके।