प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कल गया में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ।…

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही करेंगे फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन।...

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/गया/पटना, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) गया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गया के मानव भारती नेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार (23 अगस्त) को पूर्वाह्न 11.00 बजे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस थीम पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ नूतन सिंह तथा निदेशक संजय सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में चित्रों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में लगभग 50 पैनलों के माध्यम से अनेक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है जिसमें चंद्रयान – 3 मिशन की सफलता प्रमुख है, जिसकी पहली वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का यह पहला संस्करण मनाया जा रहा है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के प्रभारी बुलंद इकबाल ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही साथ वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को रक्षा का भी संकल्प लिया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व के प्रचार कार्यक्रम के रूप में गुरुवार(23 अगस्त) को विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला व निबंध प्रतियोगियों आयोजित की गई जिसमें कुल मिलाकर 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मानव भारती नेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉ नूतन सिंह भी उपस्थित थीं। इस प्रतियोगिता के सफल छात्रों को चित्र प्रदर्शनी के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मानव भारती नेशनल स्कूल के सभी शिक्षक, सीबीसी, मुंगेर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। फोटो प्रदर्शनी दिनांक 23 अगस्त तथा 24 अगस्त को सुबह 09:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।

***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button