ताजा खबर

*==नजरबाग़ में अरसे से खराब पड़े दोनों कृत्रिम झरनों के साथ 9 नए छोटे झूलों का कराया गया है निर्माण,*

पार्क के साफ सुथरा रहने के लिए अलग अलग स्थान और पाथवे के आसपास लगाए गए है दर्जनभर डस्टविन,।....

डी एन शुक्ला/बेतिया:नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बेतिया राज काल में केवल राज परिवार के लिए स्थापित “नजरबाग” को नगर निगम द्वारा सार्वजनिक पार्क में तब्दील कर देने के बाद पुनः उसका जीर्णोद्धार किया गया है। नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन के हवाले से महापौर गरिमा सियारिया ने बताया कि पार्क में खराब पड़े दोनों कृत्रिम झरनों को पुनः आकर्षक लुक में बना दिया गया है। इसके साथ ही 9 नए छोटे झूलों का भी निर्माण कराया गया है। वही मौके पर मौजूद जेई सुमन ने बताया कि नजरबाग़ पार्क में 8.68 लाख की लागत से समरसेबल बोरिंग पाइप के साथ उच्च शक्ति के मोटर पंप के सहारे पार्क में चारों तरफ पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होने लगी है। इसके अलावे पार्क में साफ सफाई को व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से दर्जन भर से अधिक बड़े डस्टविन लगाए गए हैं। कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि नजर बाग़ पार्क में 1 समरसेबल पंप, 1 मोटर अलग से, 1 झरना का मोटर, पुरे ग्राउंड में पेड़ के किनारे स्प्रिंकलर पाईप 500 फ़ीट बिछाने का काम, पहले के लगे पाईप की मरम्मती इत्यादि करा दी गयी है। साथ ही पुराना झूला, बॉउंड्री, टिकट घर, गार्ड रूम, स्टोर रूम, शौचालय, ग्रिल इत्यादि की मरम्मती और पेंटिंग भी कराई गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button