देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्थानीय आतंकी को जिंदा पकड़ा…

सुरक्षाबलों ने रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्थानीय आतंकी को जिंदा पकड़ लिया।वह पुलवामा के त्राल में ग्रेनेड हमला करने की कोशिश में था।लेकिन सुरक्षाबलों ने उसकी साजिश को नाकाम कर उसे जिंदा गिरफ्तार कर लिया।वहीं कोकरनाग के सोफशाली इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान भी चलाया।मिली जानकारी के अनुसार,शाम चार बजे त्राल के वुडवन इलाके में एक आतंकी ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया।इससे पहले कि वह ग्रेनेड फेंक पाता सुरक्षाबलों ने उसे देख लिया।आतंकी सूमो टैक्सी से आया था।वह दोबारा बैठ कर भागने लगा।पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने उसे पकड़ने के लिए नाका लगा लिया।आतंकी ने नाका तोड़ भागने के लिए गोली भी चलाई।जवानों ने उसे जिंदा पकड़ लिया।उसकी पहचान मकसूद अहमद निवासी अरिपाल त्राल के रूप में हुई है।उससे एक पिस्तौल व गोलियों से भरी मैगजीन और एक ग्रेनेड मिला है।फिलहाल,आतंकी से पूछताछ जारी है। सेना की आरआर,राज्य पुलिस के जवानों ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर कोकरनाग,अनंतनाग के सोफशाली इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ दिया।खबर के लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!