भोजपुर :-लूट के कांड में संलिप्त टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-वादी इंदल कुमार, पे०-बबुन सिंह, सा० – अरंगा, थाना- दिनारा, जिला-रोहतास दिनांक 07.08.2023 को समूह बैठक विभिन्न गाँव से कर कुल – 1,14,440 /- रूपया कलेक्शन करके तेन्दुनी के रास्ते से जगदीशपुर सी०एस०पी० में पैसा जमा करने जा रहे थे, उसी क्रम में एक बाईक पर सवार 03 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी को हथियार का भय दिखाकर समूह से जमा किये गये कुल 1,14,460 /- रूपया एवं वादी का 01 मोबाईल लूट कर भाग गये। इस संबंध में वादी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर जगदीशपुर थाना कांड सं0-335 / 23, दिनांक- 07.08.2023, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज किया गया। उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन / तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी लालबाबु मिश्रा, पे० – नरेन्द्र मिश्रा, सा० – प्रसौण्डा, थाना- शाहपुर, जिला – भोजपुर को दिनांक – 19.11.2023 की संध्या में इनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार टॉप-10 अपराधकर्मी लालबाबु मिश्रा, पे० – नरेन्द्र मिश्रा, सा० – प्रसौण्डा, थाना – शाहपुर, जिला- भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-
• शाहपुर थाना कांड सं0-11 / 18, दिनांक-17.01.2018, धारा 147/148/342
/323/307/338/332/333/427/435/290/440/353/121
• शाहपुर थाना कांड सं0-182 / 19, दिनांक – 28.04.2019, धारा – 414 भा0द0वि०
• शाहपुर थाना कांड सं0-77 / 20, दिनांक- 16.03.2020, धारा-379 / 34 भा0द0वि०
• शाहपुर थाना कांड सं0-145 / 21, दिनांक- 27.05.2021, धारा 147/148/341 / 323/307/379/504/506 / 34 भा0द0वि०
• शाहपुर थाना कांड सं0 – 152 / 21, दिनांक- 06.06.2021, धारा-3 उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 T-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं