अपराधब्रेकिंग न्यूज़
शराबी समेत एक वांरटी गिरफ्तार।।..

गुड्डू कुमार सिंह :-।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के अलग अलग मामलें में दो लोग गिरफ्तार।सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार सिकरहटा कलॉ सें सिकरहटा थाना की पुलिस ने पूर्व के मामले में वारंटी रामेश्वर राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वही शराब पीकर हंगामा करते चकिया गाँव से विक्की साह को परिजनो के सूचना पर सिकरहटा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।