Uncategorized

मधुबनी पुलिस ने बरामद किया करोड़ों के ब्राउन शुगर,और जाने विशेष •••

दिनांक 21/03/23 को थानाध्यक्ष पंडौल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान ग्राम बलहा थाना पंडौल जिला मधुबनी के मकान
में कुछ लोग किराएदार के रूम में रह कर कपड़ा का फेरी करता है, जिसके पास ब्राउन शुगर रखा हुआ है। जिसे खरीदने के लिए ग्राम छर्रा पट्टी कमलाबाड़ी थाना जयनगर जिला मधुबनी के दो व्यक्ति द्वारा खरीदेने कि सूचना है, इस सूचना के आलोक में छापामारी कर 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर
बरामद किया, जिसका कीमत लगभग 01 करोड़ (10000000/-) रूपया है तथा
दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में पंडौल थाना कांड संख्या 58/23 दिनांक 21/03/23 धारा 20 (बी) (ii) (सी) / 22 NDPS ACT अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

(1) मुज्जफर हुसैन, पिता – कमरुद जामा, ग्राम- सुजापुर बाबुन, थाना- कालिया चौक, जिला-मालदा राज्य-पश्चिम बंगाल

(2) उमर फारुक, पिता – जमीउल शेख, ग्राम- सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चौक, जिला- मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल

*बरामदगी*

1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर, जिसका कीमत लगभग 01 करोड़ हैं।

दिनांक- 22.03.2023 को थानाध्यक्ष, सकरी थाना को सूचना मिली की सकरी ब्रीज के नीचे एक मोटरसाईकिल से 02 लड़का जाली नोट लेकर पहुॅचा है, जिसे वह किसी व्यक्ति को देगा। अधोहस्ताक्षरी को सूचित करते हुए उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, सकरी थाना द्वारा सकरी ब्रीज के नीचे 02 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया, जिसमें एक अपराधी फैजुल्लाह उर्फ सितारे लूट,छिनैती एवं शस्त्र अधिनियम् के कई कांडों में वाछित है। उक्त अपराधर्मियों की विधिवत् तलाशी करने पर निम्नलिखित सामग्री बरामद किया गया :-01 पाँच सौ रूपया का नोट जिस पर कालीख लगा हुआ है,01 सौ रूपया का नोट जिस पर कालीख लगा हुआ है,04 एक सौ रूपया का नोट,140 पीस सौ रूपया के नोट के कटिंग का कागज,02 मोबाईल,01 मोटरसाईकिल

*गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम और आपराधिक इतिहास*
फैजुल्लाह उर्फ सितारे, पे०-शहाबुदीन, ग्राम-रामनगर, थाना- मनिगाछी, जिला-दरभंगा
अपराधिक इतिहास :-भैरवस्थान थाना कांड संख्या-67/ 17,दिनांक-23.07.2017,धारा-392 भा0द0वि0 और भैरवस्थान थाना कांड संख्या – 68 / 17,दिनांक-23.07.2017, धारा-395 भा0द0वि0 तथा भैरवस्थान थाना कांड संख्या-69 /17,दिनांक-25.07.2017,धारा-399 / 402 / 412 / 413 / 414 भा0द0वि0 एवं 28 आर्म्स एक्ट,मनीगाछी (नेहरा ओ०पी०) थाना कांड संख्या – 220/20, दिनांक- 11.10.20, धारा-392 भा0द0वि0

02- नुरे नबी, पिता-मो० अब्बास, ग्राम – रहिकांत, थाना-झंझारपुर, जिला- मधुबनी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!