अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फल व्यवसायी के मुंशी से रूपये लूटने का प्रयास करने वाले तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

किशनगंज, 27 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर पतलू चौक के समीप फल व्यवसाई के मुंशी को रोककर राहजनी करना तीन लोगों को महंगा साबित हो गया। जहां तीनो आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर धर दबोचा। वही घटना के संदर्भ मे एसपी कार्यालय से शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि फल व्यवसायी के मुंशी प्रकाश कुमार सिंह, जो चरघरिया से अपने व्यवसाय का कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे कि पतलू चौक के निकट पहुचने पर बिना नंबर का अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा इनका पीछा किया गया। फल व्यवसायी का मुंशी डरकर पतलू चौक स्थित एक दुकान में घुसे तो तीनों अपराधकर्मी पिस्तौल (खिलौने जैसा) एवं फोल्डिंग छुरा निकालकर धमकी देते हुये बाहर निकलने को कहा गया, परन्तु भीड़ को बढ़ता देख उक्त तीनों अपराधी इनके बाईक को धक्का मारकर गिराते हुये तथा डिक्की से बरसाती लेकर और पिस्तौल (खिलौने जैसा) एवं चाकू दिखाते हुये भागने लगे। वहा पर उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी। तत्क्षण पुलिस वहा पर पहुची और स्थानीय लोगों के साथ खदेड़ कर अपराधकर्मियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में अपराधकर्मियों के पास से 01 फोल्डिंग स्टील का छुड़ा 01 रेडमी कंपनी का एंड्राइड का मोबाईल, 01 एटीएम कार्ड, 01 पैनकार्ड, 440 रू० नगद एवं वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया। वही गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरवाज आलम, पिता-नाजिम आलम, नूर साहिल, पिता-मो० इस्लाम दोनों साकिन सीकटीहार एवं नूर जफ़र, पिताजुबेर आलम साकिन-गोस्तरा पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 159/23 धारा 393 भा०द०वि० के तहत दर्ज कर तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दिया गया। टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्र० यादव, एएसआई संजय कुमार सिंह, अखिल पासवान, खुर्शिद आलम सहित पुलिस बल शामिल थे।

Related Articles

Back to top button