ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मेरे द्वारा अनुशंसित सड़क मार्गों को स्वीकृति प्रदान की गई – सांसद

सांसद ने कहा मेरी अनुशंसा के आलोक में पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु मैंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को अनुशंसा किया था। उक्त अनुशंसा के आलोक में पलामू जिला के दो महत्वपूर्ण सड़कों एवं एक आर०ओ०बी० के निर्माण हेतु प्रस्ताव को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान किया था तथा दिनांक 23 मार्च 2023 को रांची में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी के द्वारा शिलान्यास किया गया था।
1. भजनिया से मोहम्मदगंज होते हुए हैदरनगर (मोहम्मदगंज से दंगवार रोड़) वाया कोल्हुआ, बरडीहा, पंसा, अधौरी एवं रानीदेवा तक (लागत 62 करोड़ रुपए) 17.372 किलोमीटर।
2. कुट्टी मोड़ (चैनपुर) से हुटार वाया रामगढ़ ब्लॉक के हेड क्वार्टर तक (लागत 81 करोड़ रुपए) 24.103 किलोमीटर।
3. सेतु बंधन योजना के तहत सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा एन0एच0 75 से जोड़ने हेतु रेलवे लाइन पर 83.54 करोड़ रूपए की लागत से आर0ओ0बी0 का निर्माण।

उपरोक्त परियोजनाओं का निविदा प्रकाशित हो चुकी है और बहुत जल्द निविदा का निस्तारण कर कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। उक्त सड़कों एवं आर०ओ०बी० के निर्माण से चैनपुर-रामगढ एवं हुसैनाबाद अनुमंडल के लोगों का आवगमन सुगम होगी तथा सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा एन0एच0-75 से जोड़ने हेतु उक्त आर0ओ0बी0 के निर्माण होने से जनता को आवागमन में सुविधा होगी और मेदिनीनगर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

इसके लिए पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय श्री नितिन गडकरी जी के प्रति आभार प्रकट करता हॅू।

Related Articles

Back to top button