जिला परिषद उपचुनाव में अशरफुल हक की हुई जीत, चुनाव में मिले 11558 वोट, दूसरे स्थान पर रहे अबु कैसर को 9000 वोट।किशनगंज, 27 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 में 25 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। कुल 5 पंचायतों में हुई वोटिंग में पूर्व जिला परिषद सदस्य स्व० इसराईल हक़ के पुत्र अशरफुल हक़ विजेता रहे हैं।
अशरफुल हक़ को 11,558 वोट प्राप्त हुए। वही दुसरे स्थान पर रहे अबू क़ैसर को 9,000 वोट मिले। अशरफुल हक़ ने अबू क़ैसर को 2,558 वोटों से हरा दिया। पिछले साल अगस्त में जिला परिषद सदस्य इसराईल हक़ की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद यह सीट खाली थी। इसराइल किशनगंज ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष भी थे। 25 मई को हुए इस उपचुनाव में बेलवा, हालामाला, सिंघिया, मोतिहारा तालुका, कुलामनी और गाछपाड़ा पंचायतों के मतदाताओं ने वोट किया था।
