किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

यह जनता की जीत है, मैं जनता के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा: डा. जावेद

मुझे चुनाव में जीत दिलाने के लिए मैं किशनगंज संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया, मैं यहां के आवाम की भलाई के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा तथा सदन में आवाज उठाता रहूंगा

किशनगंज, 05 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डा. जावेद आजाद ने मतदाताओं का आभार जताया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की किशनगंज के मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वो पूरी तरह खड़ा उतरने का कार्य करेंगे। डा. जावेद ने कहा की हम लोगो ने ईमानदारी के साथ अपनी बातो को मतदाताओं के बीच रखने का कार्य किया जिस पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है। उन्होंने कहा की पिछले दो सालों से राहुल गांधी ने जिस तरह से जानता की परेशानी को महसूस करने का कार्य किया उसी का नतीजा है की आज उन्हे दुबारा जीत मिली है। डा. जावेद ने कहा की जिले में मिल जुल कर रहने की जो परंपरा है उसे यहां के लोगो ने फिर से बरकरार रखा है और गंगा जमुनी तहजीब आगे भी बरकरार रहे उसके लिए वो प्रयास करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शमसीर अहमद उर्फ दारा, सहाबुल आलम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौर करे कि कांग्रेस से डा. जावेद आजाद ने 59,675 मतों से जीत दर्ज किए है। कांग्रेस से वर्तमान सांसद डा. जावेद आजाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान एवं एनडीए गठबंधन की ओर से जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला थी। तीनों मुस्लिम प्रत्याशियों के होने से किशनगंज संसदीय क्षेत्र का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। खास बात यह है कि मुस्लिम बहुल इलाका वाले किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में जहां 70 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं, वहीं 30 प्रतिशत हिन्दू और अन्य मतदाता हैं। विशेष बात यह भी कि ऐसा नहीं कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सिर्फ मुस्लिम सांसद ही जीतते रहे हैं, सच्चाई तो यह है कि यहां से हिंदू सांसद भी जीतकर संसद गए हैं। गौर करे कि किशनगंज लोकसभा 24वां व अंतिम राउंड में मुजाहिद आलम जदयू को 342795 मत मिले। वहीं कांग्रेस के डा. मो. जावेद आजाद को 402470 मत मिले। अख्तरुल ईमान, ए आईएमआईएम को 309012 मत मिले। जिसमें 59,675 मतों से कांग्रेस के डा. मो. जावेद आजाद ने जित दर्ज किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button