District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोकसभा चुनाव में बूथों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

डीएम तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार चुनाव शुरू होने के कुछ घण्टे बाद ही अलग अलग बुथों का लेते रहे जायजा

किशनगंज, 26 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव में बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। डीएम तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार चुनाव शुरू होने के कुछ घण्टे बाद ही अलग अलग बुथों का जायजा लेते रहें।बूथों में मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिले के संवेदनशील बूथों व चिन्हित बूथों के पास अर्द्धसैनिक बलों के जवान, डीएपी, पुलिस पदाधिकारी व होमगार्ड जवान विशेष रूप से मौजूद थे। 22 कम्पनी से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल के जवान को डियूटी पर लगाया गया था। बूथों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य थी। किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं है। बूथों में मोबाइल ले जाया जाना पूरी तरह से वर्जित था। बूथ के मुख्य द्वार पर ही अर्द्धसैनिक बल के जवान बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले को रोककर सम्बंधित मतदाता के वोटर कार्ड की जांच करते थे।इसके बाद ही किसी भी मतदाता को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। इस दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार बूथों का जायजा ले रहे थे। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी सुबह 6 बजे से ही मतदान केन्द्रों में तैनात हो गये थे। बूथों में निरीक्षक, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक व सिपाही के साथ चौकिदार की तैनाती की गई थी। वही कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ के पास बेवजह घुम रहे लोगों को जमकर फटकार लगायी जा रही थी और कहा जा रहा था की बूथ के पास केवल मतदाता ही रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!