अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पूर्व जीप सदस्य व युवा समाज सेवी हैदर यासीन उर्फ बाबा का सड़क में दुघर्टना मौत..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, गरीबों के मसीहा तथा जिले के तेज तर्रार हरदिल अजीज युवाओं के चहेता हैदर यासीन उर्फ बाबा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गया है।घटना सोमवार रात की बताई जाती है। घटना अररिया-कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के ताजिया चौक से पहले कब्रिस्तान के समीप घटी।बताया जा रहा है कि साईड लेने के क्रम में गाड़ी नियंत्रण खो दिया।जिससे चार चक्का वाहन एक पेड़ से जोरदार टकराई।इस घटना में बाबा की मौत हो गयी।इस घटना से जिले के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौर गयी हैं। जानकारी के अनुसार हैदर यासीन उर्फ बाबा सोमवार की रात अपने दो समर्थकों के साथ बोची गांव जा रहा था।इसी क्रम मैं ताजिया चौक के कब्रिस्तान के पास विपरीत दिशा से आरही गाड़ी से साइड लेने के क्रम में उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई।टक्कड़ इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गई।इस क्रम में बाबा बुरी तरह घायल हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से बाबा को गाड़ी से निकाला गया।इस के बाद उन्हें अररिया लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद सिल्लीगुड़ी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।हैदर यासीन उर्फ बाबा एक जुझारू, हरदिल अजीज, युवा नेता थे।वे तीन बार विधान सभा चुनाव लड़ चुके थे।वे एक बार जिला पार्षद भी रह चुके हैं।बाबा की मौत से जिलेवासी मर्माहत हैं।हैदर यासीन उर्फ बाबा एक मशहूर अधिवक्ता स्व. यासीन के पुत्र थे।अररिया प्रखंड के महिषाकोल गांव के मूल निवासी थे।गरीबों के हक की लड़ाई में सबसे आगे रहते थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!