दुस्साहस : बाईकर्स गैंग की करतूत ; धनबाद गोल्फ ग्राउंड की घटना ; महिला से सोने चेन झपटकर भागे अपराधी ; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत
हाउसिंग कॉलोनी में भी किया दूसरा प्रयास
धनबाद // बीते गुरुवार को बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना हाउसिंग कॉलोनी में हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने शाम के 5:30 बजे कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा की पत्नी लीला देवी के गले से चेन छीनने का प्रयास किया। हालांकि महिला ने चेन पकड़ लिया। इस कारण अपराधियों के हाथ माला का रुद्राक्ष ही लग पाया। बाकी रुद्राक्ष में लगा लॉकेट बच गया।
दूसरी वारदात शाम 6:30 बजे गोल्फ ग्राउंड के पास हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने निर्मला चौधरी नामक महिला के गले से चेन झपटकर हीरापुर की तरफ फरार हो गए। बाइकर्स गैंग ने दिनों धनबाद के पॉश इलाकों में शुमार हाउसिंग कॉलोनी और गोल्फ ग्राउंड के इलाके को टारगेट पर ले रखा है और आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
रविवार की शाम 7:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने झारखंड पुलिस के एएसआई हरिशंकर शर्मा की पत्नी से चेन छिनतई कर ली थी। इसके पूर्व और भी चेन छिनतई की घटनाएं हुई हैं।दोनों घटनाओं की शिकायत धनबाद थाने में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों घटनाओं को एक ही बाइक सवार ने अंजाम दिया है। एक में सफलता नहीं मिलने पर दुबारा घटना को अंजाम दिया है।
विदित हो कि इसके पहले भी बोकारो और जामताड़ा से जुड़े बाइकर्स गैंग के अपराधी धनबाद को अपना ठिकाना बनाकर चेन छीनतई की घटना को अंजाम दे चुके है. लोकल गिरोह के साथ मिलकर एक बार फिर ये कारनामा करना शुरू कर दिए है. इनके निशाने पर अक्सर पॉश इलाके की बुजुर्ग महिलाएं रहती है.