District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : तीन दिवसीय दौरे पर आए भारत सरकार के निदेशक पर्यावरण वन संरक्षण, डीआरडीए में की बैठक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीआरडीए सभागार में बुधवार को अरबिंद कुमार अग्रवाल निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जल शक्ति अभियान अन्तर्गत जल संरक्षण से संबंधित कार्यों तथा सार्वजनिक तालाबों का जिर्णोद्धार नीजी तालाब, रेन वाटर सोख्ता आदि से केन्द्रीय दल को अवगत कराया गया, जिसमें केन्द्रीय दल द्वारा जिलान्तर्गत जलशक्ति अभियान से संबंधित किये गये कार्यों की सराहना की गई। बैठक में केन्द्रीय दल के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सहायक निदेशक उद्यान, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहें। गौरतलब हो कि सार्वजनिक कुआं के जीर्णोद्धार हेतु भी निर्देश दिया गया, साथ ही अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में हो रही प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलांतर्गत वृक्षारोपण की प्रगति पर रिपोर्ट को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसकी केंद्रीय टीम के द्वारा सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!