ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रधानाध्यापक हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा। शिक्षकों में आक्रोश।।…

 6 दिन बाद भी प्रधानाध्यापक हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा। शिक्षकों में आक्रोश, बीआरसी में की बैठक। पुलिस को दिया आंदोलन का अल्टीमेटम।

यशवंत कुमार:- बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा डुमरी के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र यादव की हत्या के 6 दिन बाद भी हत्या के कारणों तक का खुलासा छौड़ाही पुलिस नहीं कर सकी है। जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस की शिथिलता के विरुद्ध एवं मृतक शिक्षक के स्वजनों को सहायता व न्याय दिलाने हेतु बुधवार को शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक बीआरसी छौड़ाही में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ छौड़ाही के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सहनी एवं बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ- छौड़ाही के प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि शिक्षक रामचंद्र यादव की निर्मम हत्या के जांच में बरती जा रही प्रशासनिक सुस्ती के कारण इस अमानवीय और शिक्षक-शिक्षा विरोधी कृत्य में शामिल अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जो कि शिक्षक समाज के लिये अत्यंत खेद का विषय है। इसलिए मृत शिक्षक के स्वजनों को न्याय दिलाने के लिए अब आंदोलन का शंखनाद करना ही एकमात्र विकल्प बचा है। इसी क्रम में छौड़ाही प्रखंड के तमाम शिक्षक/शिक्षिका छौड़ाही में आयोजित बैठक मे भाग ले शिक्षक स्व. रामचन्द्र यादव के हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन पर दवाब बनाया रहे हैं। आश्रित को अनुकम्पा लाभ,मुआवजे की राशि दिलाने के लिये आगे की रणनीति तय की गई है।शिक्षक संघ छौड़ाही इस कठिन घड़ी में स्व.रामचंद्र यादव के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है। उनको न्याय मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे।

टीएसयू एनएसएस गोप गुट के शिक्षक नेता अभिनंदन कुमार का कहना है कि एनपीएस महेशपुरा डुमरी के प्रधान स्व. रामचंद्र यादव के हत्याकांड का उदभेदन करने और इस क्रूरतापूर्ण अपराध में शामिल अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिये पुलिस महकमे पर दवाब बनाने के लिए हम शिक्षक समुदाय कमर कस चुका है।

टीएसयू एनएसएस गोपगुट जिला प्रशासन पर दवाब बनाने के लिये आरक्षी अधीक्षक महोदय से घटना की फोरेंसिक जांच की मांग कर चुका है। जबतक दिवंगत शिक्षक स्व. रामचन्द्र यादव के परिजनों को न्याय ,मुआवजा समेत अनुकम्पा लाभ नही मिलता है तब तक संघ उनके साथ हरेक कदम पर खड़ा रहेगा। छौड़ाही प्रखंड के तमाम शिक्षक समाज के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करें।

बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षकों द्वारा दिवंगत शिक्षक के स्वजनों की सहायता हेतु आर्थिक सहयोग करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक के बाद शिक्षकों ने छौड़ाही ओपी पहुंचे ओपी अध्यक्ष से अब तक अपराधियों की पहचान नहीं होने घटना के कारण का खुलासा नहीं होने को ले नाराजगी व्यक्त की। शिक्षकों ने एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दे शिक्षकों को शांत करवाया।

इस मौके पर जय कुमार, अरविंद कुमार, रामचंद्र राम, हरिशंकर यादव, गब्बर सहनी, कैलाश महतो, रामनिवास राय, सुभाष यादव, रंजीत कुमार, राम नारायण महतो, शिवा कांत राय, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, राजीव कुमार, परमानंद पासवान, मोहम्मद सैफ,किशोर कुमार, मोहम्मद नसीम, नरेंद्र कुमार शर्मा, वकार अहमद, रंजीत चौधरी, मोहम्मद नौशाद आलम, मनमोहन राय,चतुर सहनी, गंगाराम पासवान, मनोज कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button