Uncategorized

मधुबनी में 28 जनवरी को पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा पे चर्चा का लाइव टेलीकास्ट बच्चों को दिखाया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा 28 जनवरी से 01 फरवरी तक पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव और बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा करेंगे। मौके पर मधुबनी के पूर्व सांसद हुकुम नारायण देव यादव, पद्मश्री दुलारी देवी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक एन एन झा, कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, 34वीं बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरण पीके, सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा और अमरेंद्र मोहन, सीबीसी, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना के सहायक निदेशक एन एन झा ने कहा कि मधुबनी की युवा पीढ़ी अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से देश को आजाद कराने वाले महान नायकों के कृत्यों एवं योगदान के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (आजादी क्वेस्ट) सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोटो प्रर्दशनी में 100 से अधिक पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के नायकों को दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के कडेट्स के द्वारा मधुबनी में प्रभात फ़ेरी निकालकर की जाएगी।

बच्चों को परीक्षा पे चर्चा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया

अमृत महोत्सव कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 27 जनवरी को मधुबनी स्थित डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के बीच परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुनने के उपरांत विद्यालय की छात्रा आनंदिता कश्यप ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर हम छात्रों में परीक्षा के प्रति डर समाप्त हुआ है और हमारा आत्मविश्वास मजबूत हुआ है। विद्यालय के ही छात्र सक्षम पांडे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने स्कूल के टाइम टेबल के अनुसार ही जीवन के हर कार्य कर के आपके लिए एक टाइम टेबल बनाने का हम बच्चों को निर्देश दिया है जो हमारे लिए बेहद लाभदायक साबित होगा विद्यालय के छात्र दिव्यम परीक्षा पर चर्चा का संबोधन हम सभी छात्रों के लिए आने वाले भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन सुना। विधालय की छात्रा आनंदिता कश्यप

मौके पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख-सह-क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झ एवं अमरेन्द्र मोहन, विधालय के प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button