राज्य
भारतीय प्रशासनिक सेवा निवृत और गव्य विशेषज्ञ स्व.यमुना चौधरी की 82वी पुण्य तिथि स्थानीय कंकड़ बाग कॉलोनी नियर टेम्पो स्टैंड कोरोना गाइड लाइन के तहत् मनाया गया।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-स्व.चौधरी के चित्र पर उनके बेटे सांस्कृतिक पुरुष एव पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”बहू कविता,पोता मनी मोहन,राहुल,पत्रकार आकाश कुमार ,राजू आदि ने माल्यार्पण किया।माल्यार्पण के बाद रीता सिंह,नीलम सिन्हा,रिचा वर्मा,चंद्रकांता,इंदु वर्मा आदि ने निर्गुण गाए।स्व.चौधरी एक वैसे आई ए एस ऑफिसर थे जिन्होंने न्यूजीलैंड,डेनमार्क एव अन्य देशों में ट्रेंड होकर बिहार में डेयरी उद्योग को आगे बढ़ाया।अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद डा. मंजय इंडिया ने गीत गाकर किया।बिश्वमोहन चौधरी”सन्त”