देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कार्यकर्ताओं को छुड़ाने पहुंची विधायक पति ने अफसर के जड़ा थप्पड़,पुलिस ने विधायक और पति दोनों को पीटा…


राजस्थान की रामगंजमंडी की भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेंद्र मेघवाल को पुलिस से उलझना और एक अफसर को थप्पड़ जड़ना सोमवार को महंगा पड़ा।विधायक पति ने सीआई को थप्पड़ जड़ा तो पुलिस ने घेर का जमकर पिटाई कर डाली।पति की 
पिटाई होते देख महिला विधायक ने बीच बचाव करते हुए उन्हें पुलिस से उलझ गई,एक मिडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस धक्का-मुक्की के दौरान पुलिस ने दोनों को पीट दिया।जानकारी के अनुसार कोटा के महावीर नगर में सिगरेट बेचने को लेकर दुकानदार के चाटे गए चालान को लेकर हंगामा हो गया।

यह दुकानदार भाजपा कार्यकर्ता है और इसी के चलते सोमवार को पार्टी के कई कार्यकर्ता मामले में विरोध प्रदर्शन करने थाने पहुंच गए।यहां हंगामा करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लिए जाने की सूचना पर विधायक चंद्रकांता मेघवाल पति नरेंद्र के साथ थाने पहुंचीं,यहां कहासुनी जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई,गर्मजोशी में विधायक पति ने पुलिस वालों पर हाथ उठा दिया।सीआई श्रीराम को थप्पड़ जड़े जाने और डीएसपी चूनाराम जाट से भी धक्का-मुक्की की गई।इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली।पति नरेंद्र को पुलिस के हाथों पिटते देखकर विधायक चंद्रकांता मेघवाल उन्हें बचाने को खासी मशक्कत करती नजर आई।उनके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए,खुद विधायक ने पुलिस पर अपनी और पति की पिटाई के आरोप लगाए हैं।                                               

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!