
किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के डुमरिया में खेत में संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में भय का माहोल पैदा हो गया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे। तभी अचानक से शव पर नजर गया और गांव में बात हवा की तरह फैल गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आजाद अंजुम ने जानकारी देते हुए बताया की मामले की सूचना मिलते ही पौआखाली थाने की पुलिस को दे दी गई है। युवती शबाना बेगम डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 05 में रहती थी। वही मामले की सूचना मिलते ही पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही मौके पर जियापोखर थानाध्यक्ष भी पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम हेतु किशनगंज अस्पताल भेज दिया गया। बुधवार को पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवती के साथ मार पीट भी किया गया है ऐसा प्रतीत होता है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।