आयुक्त ने पटना समाहरणालय परिसर में नए समाहरणालय भवन का निर्माण तथा नेशनल डॉल्फिन सेन्टर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।।…

breaking News राज्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन का स्थलीय भ्रमण किया गया। उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया तथा पटना *समाहरणालय भवन का पुनर्विकास एवं नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य* में प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभियंताओं एवं अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया।

इसके बाद आयुक्त श्री रवि ने पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा तट पर निर्माणाधीन नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेन्टर (एनडीआरसी) का निरीक्षण किया तथा कार्यों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभियंताओं एवं अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एनडीआरसी भारत एवं एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेन्टर होगा। इससे डॉल्फिन के संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो, उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, भवन निर्माण प्रमंडल के अभियंतागण एवं अन्य भी उपस्थित थे।