ताजा खबरदेश

ओडिशा के आदिवासियों में भी फैलने लगा कोरोना, टेस्टिंग को तैयार नहीं

ओडिशा के आदिवासियों में भी फैलने लगा कोरोना, टेस्टिंग को तैयार नहीं

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:ओडिशा में डोंगरिया कोंध जनजाति में कोरोना संक्रमण अपना पैठ बनाने लगा है। सूत्रों के अनुसार, इन आदिवासियों में अबतक 61लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। यह संक्रमण ओडिशा के भीतरी इलाकों में कमजोर समूह के आदिवासियों में फैला है।

अधिकारियों सूत्रों के अनुसार, संक्रमण के बाद भी डोंगरिया कोंध आदिवासी कोरोना जाँच कराने का विरोध कर रहे हैं। जबकि कोरोना जाँच के लिए सामूहिक टेस्ट हेतु नियामगिरी पहाड़ियों की तलहटी के परसाली में एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया था। इस शिविर में अभी तक एक भी आदिवासी कोरोना जाँच के लिए नहीं पहुंचा है। आदिवासियों का कहना है कि उन्हें राज्य सरकार के चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि कल्याणसिंगपुर बीडीओ कालूचरण नायक, (खंड विकास अधिकारी) ने कहा है कि “हमने समुदाय के प्रमुख से बात की है और पुनः चर्चा का एक और दौर शुरू किया जाएगा, ताकि हम सैंपल लेने के लिए फिर से आएंगे”।

ध्यातव्य है कि डोंगरिया कोंध रायगडा जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के 36 गांवों में रहते हैं और उनमें से कई दैनिक सब्जी मंडियों में अपनी सब्जियां बेचते है, सब्जियाँ बेचते समय संक्रमित होने की सूचना मिली थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!