अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : पंचायत समितियों ने मनरेगा के जेई पर लगाए दुर्व्यहार का आरोप

पूर्व में भी रसिया पंचायत के पंचायत समिति राजेश कुमार दास के द्वारा बैठक में अवैध उगाई का आरोप लगाया था

किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज प्रखण्ड के सभी पंचायत समितियों ने प्रखण्ड परिसर सभागार कक्ष में जेई के खिलाफ भारी आक्रोश जताया। पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना ने जेई कोनेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से ठाकुरगंज में स्थापित हुए हैं तब से प्रखंड के सभी पंचायत समितियों के साथ दुर्व्यवहार करते आ रहे हैं। इससे पूर्व भी रसिया पंचायत के पंचायत समिति राजेश कुमार दास के द्वारा बैठक में भी अवैध उगाई का आरोप लगाया था वही रविवार को सभी पंचायत समितियों ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्य में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है। वहीं ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने जेई कौनैन को जमकर फटकार लगाया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की लापरवाही की अगर शिकायत मिलती है तो मैं तुरंत संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करने का काम करूंगा। वहीं एक तरफ ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना ने मीडिया संवाद में बताया कि ऐसे जेई पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि हमारे ठाकुरगंज क्षेत्र के सभी पंचायत समिति काफी भोला भाला है लेकिन लगातार जेई के द्वारा दुर्व्यवहार करते आ रहे हैं। मैं मांग करता हूं कि ऐसे पदाधिकारियों पर उचित जांच कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि पंचायत समितियों को आम पब्लिक के बीच विकास का कार्य करने में कोई दिक्कत परेशानी ना हो। वही पंचायत समिति प्रतिनिधि रईस कौसर ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि जेई की मनमानी रवैया से हम लोग काफी परेशान हैं लेकिन सभागार कक्ष में विधायक ठाकुरगंज के अध्यक्षता में बैठक कर सभी पंचायत समितियों का परेशानियों को बारी बारी से सुनाया गया। वही पंचायत समिति अजमल सानी ने कहा कि जनता ने हम लोगों को चुनकर प्रखंड मुख्यालय तक भेजने का काम किया अगर समय रहते हुए पंचायत क्षेत्र में विस्तार पूर्वक कोई भी कार्य योजना का काम सही से नहीं कर पाए तो हम लोग आम लोगों को क्या जवाब देंगे जनता हर एक चीज का हर जनप्रतिनिधियों से हिसाब लेने का काम करता है। क्योंकि जनता को हर एक योजना का पूछने का हक है इसलिए जनता ने चुनकर पंचायत समिति बनाकर प्रखंड मुख्यालय तक भेजने का काम करता है इसी दरमियान सभी पंचायत समिति मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button