किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : मुखिया शहजाद ने समाजसेवी शाह आलम को किया सम्मानित
किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के टेढागाछ प्रखंड के मटीयारी पंचायत निवासी समाजसेवी शाह आलम की कार्यशैली से प्रसन्न होकर खनीयाबाद पंचायत मुखिया शहजाद आलम अपने निवास पर रविवार को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि समाजसेवी शाह आलम जैसा युवा समाज में रहने से समाज में उन्नति होगी और समाज में लोग जागरुक होगा और समाज की बुराई दुर होगी। उन्होंने कहा कि समाज की शोषण एवं भष्टाचारी, दलाली, ठगी करने वाले से लोग शिकार कम होगा, वही उन्होंने कहा कि समाजसेवी शाह आलम की प्रदेश में रहकर भी पिछले कुछ वर्षो से टेढागाछ प्रखंड के आम जनताओं की समस्या को लेकर विधायक सांसद जिला पार्षद प्रखंड प्रमुख के साथ अन्य जनप्रतिनिधि लोगों के पास चल कर क्षेत्र की समस्या बदहाली दुर करने हेतू बार बार अवगत कराते रहे है।